इस एक वेबसाइट से आप घर बैठे उठा सकते हैं सभी सरकारी योजनाओं के लाभ!

हर साल सरकारें जनता को सहूलियत प्रदान करने के लिए नई-नई योजनाएं लाती हैं, लेकिन बहुत ही कम लोग इन योजनाओं का लाभ उठा पाते हैं. क्योंकि ज्यादातर लोगों को इस बारे में जानकारी ही नहीं होती, कि वे इन जन कल्याण योजनाओं का लाभ कहाँ से और कैसे उठा सकते हैं.

वैसे तो केंद्र व राज्य सरकारें आम नागरिकों के लिए नियमित रूप से योजनाएं लेकर आती रहती हैं जिनका उपयोग लोग अपनी शिक्षा और आर्थिक स्तर को बेहतर बनाने में कर सकते हैं, लेकिन कई बार प्रचार प्रसार में कमी के कारण कई महत्वपूर्ण सरकारी योजनाएं आम जनता तक नहीं पहुंच पाती, जिसकी वजह से लोग इन योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं.

हालाँकि बीते कई सालों से सरकारें विभिन्न माध्यमों से लगातार अपनी योजनाओं का प्रचार कर रहीं हैं, फिर भी एक बड़ी आबादी यह नहीं जान पाती की इन योजनाओं को प्राप्त कैसे किया जाए. ऐसे में हम आपको एक ऐसी सरकारी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ आपको शिक्षा से लेकर रोज़गार, आवास व स्वास्थ सम्बन्धी सभी योजनाओं के बारे में जानकारी मिल जाती है.

इस वेबसाइट का नाम है www.myscheme.gov.in. इस वेबसाइट को आप देश के किसी भी कोने से एक्सेस कर सकते हैं बस आपको अपना राज्य और किस क्षेत्र से सम्बंधित योजनाओं के बारे में आपको जानना है, उसका चुनाव करना होगा. इस वेबसाइट की खास बात यह है कि यहाँ आपको तुरंत ही रिस्पांस मिल जाता है तथा आप अपनी जरूरत अनुसार योजना का चुनाव भी कर सकते हैं.

इस वेबसाइट पर आपको कृषि, रूरल (ग्रामीण ), पर्यावरण, बैंकिंग फाइनैंशियल और इंश्योरेंस, बिजनेस, शिक्षा और स्वास्थ से लेकर हाउसिंग और शेल्टर के साथ ट्रांसपोर्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी मिल जाती हैं.  www.myscheme.gov.in पर न केवल आप इन जन कल्याण योजनाओं के बारे में जान सकते हैं बल्कि उन योजनाओं के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं.
अभी इस वेबसाइट पर कुल 99 योजनाएं मौजूद हैं, जिनकी जानकारी आप हिंदी व अंग्रेज़ी दोनों ही भाषाओं में ले सकते हैं. आयुष्मान भारत, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, शिल्पकारों के लिए पेंशन एवं चिकित्सा सहायता योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी जन कल्याण स्कीमें शामिल हैं. साथ ही यहाँ यह भी जानकरी मिल जाती है कि आप इस योजना के लिए योग्य हैं या नहीं, साथ ही आपके पास योजना का लाभ उठाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज होने चाहिए.
(Visited 18 times, 1 visits today)
Spread the love

You may also like...