अगर आपका भी PAN Card खो गया है? तो यहाँ से सिर्फ 2 मिनट में डाउनलोड करें e-Pan card, जानें पूरी प्रक्रिया

आज के समय में पैन कार्ड (PAN Card) बेहद ही महत्वपूर्ण कागजों में से एक हो गया है. वहीँ आधार कार्ड की तरह ही यह एक ऐसा दस्तावेज है, जो आप एक ही बार बनवा सकते हैं एक से ज्यादा अलग-अलग नंबर के कार्ड रखने पर आप पर मुकदमा भी हो सकता है. पैन कार्ड का मलतब होता है परमानेंट अकाउंट नंबर. यह टैक्स भरने, बैंक खाता खोलने, निवेश करने और अन्य वित्त संबंधी कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है. इसमें पैन नंबर और कार्ड धारक की पहचान सम्बंधित सारी जानकारी होती है.

Image Source:

भारत में किसी भी काम के लिए पैन कार्ड अनिवार्य हो गया है. चाहे वह बैंक में अकाउंट खुलवाना हो, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड लेना हो या फिर आइटीआर दाखिल करना हो, हर जगह पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती ही है. यहाँ तक की नौकरी के लिए भी आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए.

ऐसे में अगर गलती से आपका पैन कार्ड कहीं खो गया है या फिर आप कहीं भूल गए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं. अब आप मात्र दो मिनट में डुबलीकेट ई-पैन कार्ड (e-Pan Card) डाउनलोड कर सकते हैं. जानिए ई-पैन कार्ड डाउनलोड (e-Pan Card Download) करने की प्रक्रिया-

1. सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर login करें.
2. अब ‘Instant E PAN’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. अब ‘New E PAN’ पर क्लिक करें.
4. फिर अपना पैन नंबर वहां दर्ज करें.
5. अगर आपको अपना पैन नंबर याद नहीं है, तो आप अपना आधार नंबर लिखें.
6. दिए गए नियम और शर्तें को उसे ध्यान से पढ़ें फिर ‘Accept’ पर क्लिक करें.
7. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे वेबसाइट पर दर्ज करें.
8. डीटेल्स ‘Confirm’ करें.
10. अब आपके ईमेल आईडी पर आपका e-Pan Card की PDF फाइल आ जाएगी.
11. ईमेल से आप ‘e-Pan’ को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

वहीँ डाउनलोड करने से पहले आपके लिए एक जरूरी जानकारी. अगर आपने अभी तक अपना आधार पैन कार्ड से लिंक नहीं किया है तो आज ही जरूर करवा लें. ऐसा न होने पर आप e-Pan card डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. साथ ही आपको बता दें, की डाउनलोड किए गए ई-पैन कार्ड की पीडीएफ फाइल को खोलने के लिए पासवर्ड की जरुरत होती है. इसे एक्सेस करने के लिए उपभोक्ता को अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी, जो पासवर्ड के तौर पर काम करेगा. साथ ही ई-पैन कार्ड को केवल तीन बार ही मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है.

(Visited 1 times, 1 visits today)
Spread the love

You may also like...