छोटी पूंजी लगाकर शुरू करें कमाई वाले ये 5 बिजनेस, केंद्र सरकार करेगी आपकी मदद!

अगर आप भी चाहते हैं की आपका अपना बिज़नेस हो, लेकिन पास फंड की कमी के कारण आप अपना बिज़नेस शुरू नहीं कर पा रहे है. तो यह खबर विशेष रूप से आपके लिए ही है. आप अगर भी 2 से 3 लाख रुपए तक का निवेश वाला कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो इसमें अब सरकार भी आपकी मदद करेगी.

दरअसल, केंद्र सरकार मुद्रा योजना के तहत छोटे कारोबारियों को लोन मुहैया कराती है. ऐसे में 80 फीसदी तक कारोबार शुरू करने के लिए लोन भी दे रही है. इस स्कीम के तहत आप भी अपना कारोबार शुरू करके कमाई कर सकते हैं. जिन व्यवसायों की हम बात कर रहे हैं उन्हें शुरू करना और चलना बेहद ही आसान है. इन व्यवसायों को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा नहीं मात्र 2 से 3 लाख रुपए ही चाहिए. आइये जानते हैं ऐसे 5 व्यवसाय, जिन्हें शुरू कर आप लाखों कमा सकते हैं.

ये हैं कुछ कम लगत और अधिक मुनाफे वाले बिज़नेस!

लाइट इंजीनियरिंग यूनिट का बिज़नेस

आप लाइट इंजीनियरिंग जैसे की नट, बोल्‍ट, वाशर या कील आदि की मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट शुरू कर सकते हैं. इन उत्पादों की डिमांड हमेश बनी रहती है, और इसके लिए आपको बहुत कर्मचारियों की भी जरुरत नहीं होती.

निवेश लागत: इस तरह की यूनिट को लगाने के लिए आपको 2 लाख रुपए तक की जरूरत पड़ेगी.

लोन: मुद्रा स्‍कीम के तहत बैंक आपको 2.21 लाख रुपए टर्म लोन और 2.30 लाख रुपए वर्किंग कैपिटल के रूप में दे सकता है.

मुनाफा: इस फण्ड से आप एक महीने में करीब 2500 किलोग्राम नट-बोल्‍ट बना सकेंगे. अगर हम बात करें मुनाफे की तो इस बिज़नेस से साल भर का खर्च निकालकर आपको करीब 2-5 लाख रुपए का मुनाफा हो सकता है.

करी एंड राइस पाउडर का बिजनेस

बीते कुछ सालों से भारत में करी एवं राइस पाउडर की डिमांड बढ़ी है. ऐसे में आप भी यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस बिज़नेस की सबसे अछि बात यह है कि इसके लिए आपको किसी बड़े प्लांट की जरुरत नहीं पड़ती.

निवेश लागत: इस बिजनेस में शुरुआती निवेश 1 से 1.50 लाख रुपए का होगा.

लोन: मुद्रा योजना के तहत आपको बैंक से 3.32 लाख रुपए का टर्म लोन और 1.68 लाख रुपए का वर्किंग कैपिटल लोन मिल जाएगा.

मुनाफा : इस बिजनेस को शुरू करने का फायदा यह है कि इसके लिए आपको किसी अनुभव की जरूरत नहीं होगी. इस बिज़नेस को शुरू करने का पूरा प्लान मुद्रा बैंक की वेबसाइट पर प्रोजेक्‍ट प्रोफाइल में बताया गया है.

Re-cycle का बिज़नेस:

आज के समय में री-साइकिल का बिज़नेस काफी फायदेमंद है साथ ही इसमें आपको लागत भी कम आती है. साथ ही, अच्छी बात यह है कि इस बिज़नेस में आपको सरकार से भी प्रोत्साहन मिलता है. प्लास्टिक, कागज और इलेक्ट्रॉनिक सामान की री-साइकिल का बिज़नेस वैसे भी भारी माँग में रहता है.

पेपर नैपकिन या Tissue पेपर 

मौजूदा समय में पेपर नैपकिन (Tissue Paper) की मांग में काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऐसे में आप सरकार की मदद से एक छोटी सी फैक्टरी लगाकर लाखों रुपये की आमदनी कर सकते हैं.

लागत: सिर्फ 3.50 लाख रुपये लगाकर आप कर सकते हैं बिजनेस!

लोन: शुरुआती लगत के बाद मुद्रा स्कीम के अंतर्गत आप लोन के लिए किसी भी बैंक में आवेदन कर सकते हैं. बैंक से आपको 3.10 लाख रुपये का टर्म लोन और वर्किंग कैपिटल लोन 5.30 लाख रुपये का मिल जाएगा.

इस बिज़नेस के लिए आपको इन मशीनों की जरूरत पड़ेगी!

उत्पादन के लिए 2 कलर फ्लैक्सोग्राफिक मशीन, 1 टैस्टिंग इक्विपमेंट, एज सीलिंग एंड कटिंग मशीन, हैंड टूल्स और रॉ टिश्यू पेपर की जरूरत होगी. बिक्री की बात करें तो पेपर नैपकिन की औसत बिक्री 65 रुपये प्रति किलो के आस-पास होने की संभावना रहती है. ऐसे में सालाना बिक्री 97.50 लाख रुपये के आस-पास बैठती है.

यह लोन आपको किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक से मिल जाएगा. आपको बता दें, मुद्रा बैंक की अपनी कोई ब्रांच नहीं है. इसलिए मुद्रा लोन के लिए आपको सरकारी और प्राइवेट बैंक के माध्यम से ही लोन मिलेगा.

(Visited 1 times, 1 visits today)
Spread the love

You may also like...