इन ट्रिक्स का इस्तेमाल कर, अपने स्मार्टफोन में दोगुनी करें इंटरनेट स्पीड!

भारत में आपके पास सिम चाहे किसी भी ऑपरेटर का हो, इंटरनेट की धीमी स्पीड का सामना हर किसी को करना पड़ता है, फिर चाहे आप ग्रामीण इलाकों में रहते हों, या बड़े शहरों में. ऐसे में महंगे से महंगा स्मार्टफोन भी इस दिक्कत को दूर करने में सहायक नहीं हैं. आज के समय में स्मार्टफोन दैनिक जीवन की आवश्यकता बन गया है, ऐसे में इंटरनेट की धीमी स्पीड आपकी जिंदगी पर ब्रेक लगा देती है.

इसीलिए, हम आपके लिए कुछ ऐसी ट्रिक्स लाएं हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप अपने स्मार्टफ़ोन में इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं. इसके लिए न तो आपको अपने फ़ोन में कोई एप्प डाउनलोड करनी होगी और न ही कोई सॉफ्टवेयर अपडेट करना होगा. बस आपको अपने फ़ोन की सेटिंग और सिम कार्ड में कुछ बदलाव करने होंगे.

Image Source:

आइये जाने कैसे:-

1. अगर आपका सिम पुराना हो गया है या उसमें दरारें आ गई हैं. तो सिम कार्ड लगाते समय ये सुनिश्चित कर लें, कि सिम स्लॉट में फिट हो रहा है या नहीं, क्योकि सिम अगर लूज़ होगा तो फ़ोन में नेटवर्क सही नहीं आएंगे, जिससे इंटरनेट की स्पीड पर असर पड़ेगा.

2. अगर आप इंटरनेट सिम स्लॉट 2 में मौजूद सिम से चलाते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए की आपका सिम स्लॉट अच्छे से साफ़ हो साथ ही आपके फ़ोन की सेटिंग में सिम 2 पर LTE या 4G/5G का विकल्प ऑन हो.

3. आज के समय में लगभग हर इंसान एक ही फोन में 2 सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है और लगभग 99 फीसदी स्मार्टफोन भी दो सिम स्लॉट के साथ ही आते हैं. हालांकि, ज्यादातर लोग सिम डालते समय हम इस बात का ध्यान नहीं रखते, कि कौन-सा सिम किस सिम स्लॉट (Sim Slot) में डालना चाहिए. विशेषज्ञों के अनुसार अगर अपने कॉलिंग वाले सिम को सिम स्लॉट 1 (Sim 1) में रखा है और इंटरनेट वाले सिम को सिम स्लॉट 2 (Sim 2) में रखा है, तो संभावना है कि आपको स्लो इंटरनेट स्पीड ही मिलेगी. ऐसे में जिस सिम पर आप इंटरनेट चला रहे हैं उस सिम को हमेशा स्लॉट 1 में रखें, इससे आपके स्मार्टफोन पर इंटरनेट अच्छा चलेगा.

4.अगर आपके फोन में दोनों ही सिम स्लॉट पर 4G/5G इंटरनेट की सुविधा है तो एक बार फ़ोन की सेटिंग में जाकर यह जरूर देख लें, कि Dual 4G/5G Network का विकल्प ऑन हो.

5. आप सिम के अलावा स्मार्टफोन की सेटिंग को रिसेट करके भी इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाकर Mobile network की ऑटोमेटिक सेटिंग को ऑफ करना होगा और Manual तरीके से नेटवर्क सेटअप करना होगा.

इनके अलावा आप फोन के बैकग्राउंड में चल रही गैर-जरुरी एप्प को बंद कर, और डाटा सेविंग मोड को ऑन करके भी आप इंटरनेट स्पीड में सुधार कर सकते हैं.

(Visited 6 times, 1 visits today)
Spread the love

You may also like...