आप भी ChatGPT को बना सकते हैं इनकम का जरिया, जानिए कैसे!

आज हर क्षेत्र में ChatGPT की ही बात हो रही है. प्रौद्योगिकी की दुनिया में ChatGPT के आने से हमारे आस पास कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इंटरनेट पर हर कोई जानना चाहते है कि आखिर ChatGPT है क्या? और इसका इस्तेमाल कर हम कैसे अपने बिजनेस में कर सकते हैं.

जानिए क्या है ChatGPT?

ChatGpt एक प्रकार का AI टूल है जिसका इस्तेमाल कर आप अपने दैनिक जीवन के कामों को आसान बना सकते हैं, यह चैट बोट उपभोक्ताओं द्वारा पूछे गए सवालों का बेहद सटीक जवाब देता है. यहाँ न केवल आप अपने सवालों का सही जवाब पा सकते हैं बल्कि, आप इससे ईमेल, निबंध, आर्टिकल आदि भी लिखवा सकते हैं वो भी कुछ ही सेकंड में. साथ ही इस AI टूल की मदद से हम तकनीक से जुड़ी नई चीजें सीख सकते हैं, जिनका इस्तेमाल हम प्रतयक्ष या अप्रतियक्ष रूप से अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं.

Image Source:

ChatGpt पर login/Sign Up कैसे करें?

आप नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो कर Chatgpt का इस्तेमाल कर सकते है:

1. सबसे पहले आपको गूगल पर “Openai.com” वेबसाइट को ऑपन करना होगा.
2. इसके बाद आपको “Try ChatGPT” विकल्प पर टैप करना है.
3. अब आपको दो विकल्प मिलेंगे, जिसमें से आपको Sign Up पर क्लिक करना है, अगर आप पहली बार इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो.
4. इसके बाद आपको अपनी E-mail ID की मदद से अपना अकाउंट बनाना है.
5. आप Microsoft Account या Google Account की सहायता से भी अकाउंट बना सकते है.
6. इसके बाद आपको अपना नाम डालना है, और Gmail/Mobile number पर भेजे गए कोड से वैरिफाई करना है.
7. वेरीफाई होने पर आप dashboard पर आ जाएंगे, जहाँ से आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

जानिए! ChatGPT से पैसा कमाने के 5 तरीके.

Image Source:

सोशल मीडिया मैनेजमेंट: आज के समय में लोग सोशल मीडिया पर फोटो, ब्लॉग या वीडियो डाल कर काफी पैसा कमा रहे हैं. ऐसे में आप ChatGPT का इस्तेमाल कर पोस्ट के लिए कैप्शन्स के साथ-साथ रिस्पॉन्स भी तैयार कर सकते हैं. इससे आपके पोस्ट की पहुंच ज्यादा से ज्यादा लोगो तक होगी.

ब्लॉगिंग: आप ChatGPT का इस्तेमाल कर अपनी वेबसाइट या सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म के लिए हाई-क्वालिटी कंटेंट या आर्टिकल्स तैयार कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करके आप किसी भी कंपनी या वेबसाइट के लिए फ्रीलांसर के तौर पर भी काम कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं.

कॉपीराइटिंग और मार्केटिंग: ChatGPT की सहायता से आप क्रिएटिव कंटेंट भी तैयार कर सकते हैं, जिसकी Digital Marketing में भारी मांग होती है. यह आपकी कॉपी राइटिंग को भी बेहतर बनता है. यह आपके कंटेंट का विश्लेषण करके उन पैटर्न और रुझानों की पहचान कर सकता है जिससे आपका कंटेंट Search engine के अनुकूल बना जाएगा और आपका पोस्ट अच्छा रैंक कर सकता है.

लैंग्वेज ट्रांसलेशन: आप ChatGPT का इस्तेमाल भाषा के अनुवादन के लिए भी कर सकते हैं. आप किसी भी भाषा के कंटेंट का इंग्लिश में या अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद आसानी से कर सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं.

एजुकेशन: ChatGPT का इस्तेमाल कर आप न केवल खुद पढाई कर सकते हैं बल्कि दूसरों को भी पढ़ा सकते हैं. इस टूल का इस्तेमाल आप स्टडी गाइड के रूप में कर सकते हैं, जिसकी सहायता से आप स्कूल, कॉलेज या फिर किसी प्रोफेशनल कोर्स की तैयारी आसानी से कर सकते हैं. यहाँ आप किसी भी विषय से जुड़े प्रश्न का सटीक उत्तर प्राप्त कर सकते हैं.

आप ChatGpt की ऐप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. वैसे तो ChatGPT ऐप फ्री है, लेकिन आप चाहें तो इसके प्रीमियम संस्करण का सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं. इसमें आपको कुछ अतिरिक्त और बेहतर सुविधाएं मिल सकती हैं.

 

 

 

(Visited 19 times, 1 visits today)
Spread the love

You may also like...