टिकट कैंसिल कराने पर पाएं 100 फीसदी रिफंड, आ चुका है नया सब्सक्रिप्शन मॉडल
अक्सर लोग बस या ट्रेन की टिकट बुक कर लेते हैं लेकिन किसी वजह प्लान चेंज होने पर उनको टिकट कैंसिल करना पड़ता है. टिकट कैंसिल करने पर लोगों के रूपये भी कट जाते हैं. अब डिजिटल पेमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम ने अपने यूजर्स के लिए एक बेहतरीन सर्विस की शुरुआत की है जिसकी मदद से फ्लाइट या बस की टिकट कैंसिल करने पर आपको पूरे पैसे वापस मिल जाएंगे. दरअसल, कंपनी ने एयरलाइंस या बस ऑपरेटरों द्वारा लगाए गए कैंसिलेशन चार्ज से अपने यूजर्स को बचाने के लिए एक नए सब्सक्रिप्शन मॉडल की घोषणा की है.
कंपनी के इस प्लान का नाम कैंसिल प्रोटेक्ट प्रीमियम है. यह एक प्रीमियम प्लान है, जिसके जरिए आपको प्लाइट से लेकर बस बुकिंग की कैंसिलेशन पर 100 फीसदी रिफंड मिलेगा. पूरा रिफंड पाने के लिए आपको ‘कैंसिल प्रोटेक्ट’ प्रीमियम खरीदनी होगी. यह फ्लाइट से लेकर बसों तक की अलग-अलग बुकिंग में अलग-अलग होता है. पेटीएम के ग्राहक फ्लाइट टिकट के लिए 149 रुपये और बस टिकट के लिए 25 रुपये के प्रीमियम पर ‘कैंसल प्रोटेक्ट’ खरीद सकते हैं.
कैसे काम करेगा Paytm Cancel Protect
कैंसिल प्रोटेक्ट प्रीमियम प्लान ग्राहकों को फ्लाइट के शेड्यूल्ड डिपार्चर टाइम से कम से कम 24 घंटे पहले और बसों के निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम 4 घंटे पहले पेटीएम के माध्यम से कैंसिल की गई यात्राओं के लिए 100 फीसदी रिफंड क्लेम करने में मदद करेगा. पेटीएम का दावा है कि ‘कैंसल प्रोटेक्ट’ के साथ रिफंड राशि पर कोई कैप नहीं है और कैंसिल करने पर किराया तुरंत उस अकाउंट में जमा हो जाएगा, जिस अकाउंट से टिकट की बुकिंग के लिए पैसा दिया गया है.
ग्राहकों को बचत करने में मिलेगी मदद
पेटीएम के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमने अपने ऐप पर कई कस्टमर-फ्रेंडली प्रोडक्ट फीचर्स पेश किए हैं, जिन्होंने यात्रा बुकिंग अनुभव को बेहद सरल बना दिया है और भारतीय यात्रियों की जरूरतों को पूरा किया है. हमारा ‘कैंसल प्रोटेक्ट’ उन ग्राहकों के लिए एकदम सही समाधान है जो अपनी यात्रा योजनाओं की सुरक्षा के लिए एक फ्लेक्सिबल और सुविधाजनक तरीके की तलाश कर रहे हैं. टिकट की सुविधा के साथ, हम यूजर्स को यात्रा बुकिंग पर शानदार डील और डिस्काउंट प्रदान करते हैं, जिससे ग्राहकों को अधिक बचत करने में मदद मिलती है.