महिला सम्मान बचत पत्र योजना होगी शुरू, जानें कैसे मिलेगा आपको फायदा

केंद्र सरकार की तरफ से बजट में महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला सम्मान बचत पत्र की घोषणा की है. यह एकमुश्त नई लघु बचत योजना है. इसमें मार्च 2025 तक दो साल की अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है. हर कोई चाहता है कि वो कुछ सेविंग्स करते रहें, जिससे उन्हें आगे पैसों की कमी का सामना नहीं करना पड़े.
महिलाओं को इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए केंद्रीय सरकार ने बजट 2023 में जबरदस्त ऐलान किया है. सरकार ने बजट पेश करते समय महिलों के लिए अनोखी स्कीम को लांच किया है. इस स्कीम के तहत महिलाओं को दो साल की अवधि के लिए दो लाख रुपये तक की सेविंग पर ताबड़तोड़ रिटर्न की गारंटी दी जा रही है.

Image Source

क्या है महिला सम्मान बचत पत्र योजना?
महिला सम्मान बचत पत्र योजना के जरिए देश की कई महिलाएं अब अच्छी खासी सेविंग कर सकती हैं. महिलाओं के इस स्पेशल स्कीम के तहत अब महिला या लड़की के नाम पर 2 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकेगा. इस पर 7.5% का ब्याज मिलेगा और ये योजना मार्च 2025 तक लागू रहेगी.

यह एक वन टाइम न्यू सेविंग स्कीम है. इस घोषणा को काफी सराहा जा रहा है. इस पर साढ़े 7 फीसदी ब्याज मिलेगा. जैसे अभी किसान विकास पत्र है, उसी तरह ही महिला बचत सम्मान पत्र होने की बात कही जा रही है. इसके जरिए महिलाएं एक अच्छी बचत कर सकती हैं.

सीनियर सिटीजंस के लिए अधिकतम जमा योजना

इसके अलावा बजट में निर्मला सीतारमण ने सीनियर सिटीजंस के लिए भी बड़ी घोषणा की है. उनके लिए सेविंग स्कीम्स में अधिकतम जमा सीमा (Maximum deposit limit for Senior Citizen) को बढ़ा दिया गया है. सीनियर सिटीजंस के लिए सेविंग स्कीम्स में अधिकतम जमा सीमा को 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख कर दिया गया है. वहीं, जॉइंट अकाउंट्स के लिए मंथली इनकम स्कीम लिमिट को दोगुना किया गया है. इसे बढ़ाकर 9 लाख रुपये और 15 लाख रुपये कर दिया गया है.

Source

 

(Visited 10 times, 1 visits today)
Spread the love

You may also like...