जानिए क्या है इंस्टेंट ई-पैन कार्ड और इसको घर बैठे बनवाने का पूरा प्रोसेस

पैन कार्ड आज के समय में आवश्यक दस्तावेज है. 18 वर्ष के ऊपर के व्यक्ति के लिए ये एक अहम और जरूरी दस्तावेज है. आज सभी वित्तीय लेन-देन के कार्य पैन कार्ड की सहायता से होते हैं. इसके बिना आप एक निर्धारित तय राशि के बाद लेन-देन नहीं कर सकते हैं. तो ऐसे में पैन कार्ड का ना होना आपके लिए समस्या हो सकती है. इसको बनवाने के लिए पहले आपको फॉर्म भर कर ऑफलाइन जमा करना होता था और आपका पैन कार्ड आने में एक महीने से ऊपर का समय लगता है. आपको कार्यालय के चक्कर भी लगाने पड़ते थे. किन्तु अब ऐसा नहीं है. ऑफलाइन में होने वाली समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने ऑनलाइन इंस्टेंट ई-पैन योजना शुरू की है. इस योजना के तहत आप अपना पैन कार्ड बिना किसी देरी के घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होगा. तो आइये जानते हैं- क्या है इंस्टेंट ई-पैन कार्ड. इसको कैसे बना सकते हैं. इसके लिए जरूरी दस्तावेज कौन से है. 

Image Source

इंस्टेंट ई – पैन कार्ड –

आयकर विभाग ने ई-फाइलिंग पोर्टल पर एक नई सुविधा शुरू की है जो आधार नंबर के आधार पर पैन नंबर देता है. आयकर विभाग के अनुसार, ई-पैन प्राप्त करना बहुत ही आसान और कागज रहित प्रक्रिया है. यह आपके पैन कार्ड के समान मूल्य रखता है. इसके लिए केवल आधार कार्ड की आवश्यकता होती है और ओटीपी के लिए मोबाइल नंबर जो आपके आधार नंबर से जुड़ा हुआ है. आपको कोई भी ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है.

इस प्रक्रिया में आप पैन कार्ड को ऑनलाइन डिजिटल फॉर्म में प्राप्त करेंगे. इसलिए इसको ई-पैन कार्ड नाम दिया गया है.

इस सुविधा का उपयोग तभी किया जा सकता है जब आप नीचे दी गई शर्तें पूरी करते हैं. 

ये हैं जरूरी शर्तें – 

  1. आवेदनकर्ता ने पहले कभी पैन नंबर नहीं लिया है.
  2. उसके पास आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर हो. 
  3. आवेदनकर्ता की जन्मतिथि आधार कार्ड पर साफ-साफ शब्दों में अंकित हो.
  4. पैन के लिए आवेदन करते समय तक आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है. 

इस तरह बनवाएं पैन कार्ड –

अगर आप इंस्टेंट पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको अपना आधार नंबर पता होना चाहिए और आधार से लिंक्ड नंबर आपके पास होना चाहिए. आप नीचे बताए गए तरीके से पैन कार्ड बनवा सकते हैं.

  • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं.
  • अब ‘Instant PAN through Aadhaar’ पर क्लिक करें.
  • अब ‘Get New PAN’ पर क्लिक करें. इसके बाद आपसे आधार नंबर डालने के लिए कहा जाएगा.
  • आधार नंबर डालते ही आपके आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
  • इसके बाद OTP डालें. अब आपका e-PAN बन जाएगा. आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
  • इंस्टेंट पैन कार्ड बनाने के लिए आपको कोई फॉर्म नहीं भरना होता, किसी तरह की कोई जानकारी नहीं देनी होती है. आपके आधार से ही सारी डिटेल ले ली जाती है.
  • आपने जो इंस्टेंट ई-पैन कार्ड बनवाया है, वह डिजिटल होता है. आप चाहें तो बाद में इस ई-पैन कार्ड को फिजिकल कार्ड में भी बदल सकते हैं.
  • फिजिकल कार्ड के लिए आपको कुछ पैसे देने होंगे तभी आपका कार्ड बनकर आपके पास आएगा. 
  • Source
(Visited 30 times, 1 visits today)
Spread the love

You may also like...