अब व्हॉट्सऐप से खरीदा जा सकेगा दिल्ली मेट्रो का टिकट, जानें कैसे खरीदे टिकट
दिल्ली मेट्रो अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर कई तरह की सुविधा लगाता रहता है. इसके लिए DMRC अपनी तकनीक को अपग्रेड कर रही है. दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों के लिए DMRC ने एक नई सुविधा शुरू की है. जिसके बाद आपको मेट्रो स्टेशन की लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा. अब वाट्सएप चैटबॉट से भी टिकटों की बुकिंग कर आप मेट्रो में सफर कर सकेंगे.
इसके लिए यात्रियों को अपने स्मार्ट फोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के व्हाट्सएप नंबर 9650855800 से जोड़ना होगा. शुरुआती और गंतव्य स्टेशनों का नाम बताने पर क्यूआर कोड मिलेगा, जिसे एएफसी गेट पर दिखाकर आप प्रवेश या गंतव्य स्टेशन के बाहर निकल सकते हैं. इससे खासतौर पर फ्लाइट से देश-विदेश की यात्रा करने वालों को काफी फायदा होगा. फिलहाल पायलट परियोजना के तौर पर इस लाइन पर सेवा की शुरुआत की गई है.
डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने मंगलवार को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर व्हाट्सएप आधारित टिकटिंग सेवा की मेट्रो भवन से शुरुआत की थी. टिकटिंग के डिजिटल विकल्पों को बढ़ाते हुए डीएमआरसी ने इस दिशा में पहल की है. अब एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्रियों को नई सुविधा मिलने से एयरपोर्ट तक पहुंचने में टिकट, क्यूआर टिकट या स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करवाने में वक्त नहीं लगेगा. यात्री अपने स्मार्टफोन से व्हाट्सएप चैटबॉट आधारित क्यूआर कोड टिकट का उपयोग भी कर सकेंगे. यह सुविधा विशेष रूप से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर शुरू की गई है ताकि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विमानों में सफर करने वाले यात्रियों सफर में और सहूलियत हो सके. अब एक समर्पित व्हाट्सएप चैटबॉट (अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध) के जरिये अपनी जरूरत के मुताबिक स्मार्ट फोन से टिकट हासिल कर सफर कर सकेंगे.
आसानी से हासिल कर सकेंगे क्यूआर टिकट
-स्मार्ट फोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट में डीएमआरसी का आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर 9650855800 को जोड़ना होगा.
-एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के सभी स्टेशनों के ग्राहक सेवा या टिकट काउंटरों पर प्रदर्शित चैटबॉट क्यूआर कोड सीधे कर सकेंगे स्कैन.
-व्हाट्सएप खोलेने के बाद Hi लिखकर 965085580 नंबर पर भेजना होगा.
-अपनी पसंदीदा भाषा चुनकर टिकट खरीद सकते हैं. इसके अलावा अंतिम यात्रा टिकट या टिकट दोबारा प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं.
मिलेंगे ये लाभ
-सिंगल जर्नी या ग्रुप टिकट के लिए अधिकतम 6 क्यूआर टिकट खरीद सकते हैं.
-प्रवेश करने के बाद 65 मिनट के भीतर गंतव्य स्टेशन से बाहर निकलना होगा.
-मूल स्टेशन से बाहर निकलने के लिए यात्री को प्रवेश करने के बाद आधे घंटे का वक्त दिया जाएगा.
-मेट्रो सेवा के शुरू होने से पहले या रात के वक्त समाप्त होने के बाद टिकट बुक नहीं किए जा सकेंग.
-क्रेडिट या डेबिट कार्ड से किए ट्रांजेक्शन पर मामूली सुविधा शुल्क लिया जाएगा.