आपका पुराना एसी भी हो जाएगा नया जैसा, घर पर खुद से ऐसे करें सर्विसिंग

गर्मियां दस्तक दे चुकी हैं और लोगों ने भी अब धीरे-धीरे पंखा चलाना शुरू कर दिया है. जिस हिसाब से गर्मी लगातार बढ़ रही है, उस हिसाब से लोगों को थोड़े ही समय बाद एसी चलाने की भी जरूरत महसूस होने लगेगी. एसी को गर्मी के सीजन में चलाने से पहले उसकी सर्विसिंग कराना बहुत जरूरी होता है. अक्सर सबके साथ होता है कि जब सर्दियों के बाद गर्मियों में एसी चलाते हैं तो एसी के कूलिंग ना करने की बहुत दिक्कत आती है. जिसके चलते लोग सर्विसिंग पर काफी रूपये खर्च कर देते हैं. लेकिन यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे बिना किसी रूपये को खर्च करें घर पर ही एसी की सर्विसिंग कर सकते हैं.

इन स्टेप्स को फॉलो कर घर पर ही करें एसी की सर्विसिंग:

1. घर पर एसी की सर्विंसिग करने के लिए सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका एयर कंडीशनर बंद हो. आपको प्लग को सॉकेट से बाहर निकालना होगा. यह ध्यान दें कि एसी की सर्विसिंग करते समय घर गंदा हो सकता है थोड़ा-बहुत. घर के फ्लोर पर तौलिया या चादर बिछा लें जिससे सर्विसिंग के बाद आपको घर कम साफ करना पड़े.

Image Source

2. इसके बाद आपको एसी को खोलना होगा. पहले इनडोर यूनिट खोलें. इनडोर यूनिट खोलने के लिए आपको केवल अपने स्प्लिट एयर कंडीशनर के साइड में लगे लॉक को खोलना है. अब एयर कंडीशनर को खोलने के बाद आपको दो फिल्टर दिखाई देंगे जिन्हें आपको निकालना होगा. फिल्टर्स को बाहर निकालने के लिए फिल्टर को हल्का-सा ऊपर की तरफ करना होगा और फिर आप इन्हें बाहर निकाल सकते हैं.

3. इसके बाद आपको फिल्टर और कूलिंग कॉइल की सफाई करनी होगी. इन फिल्टर्स पर काफी धूल जमी होती है जिन्हें आपको साफ करना होगा. इन्हें आप पानी से साफ कर सकते हैं और फिर कपड़े से सुखाना होगा. कूलिंग कॉइल का एयर कंडीशनर के कूलिंग परफॉर्मेंस पर प्रभाव पड़ता है. इस पर गंदगी होने से कूलिंग परफॉर्मेंस कम हो जाती है. स्प्लिट एसी के कूलिंग कॉइल को साफ करने के लिए आपको बस एक नॉर्मल टूथब्रश लेना होगा. फिर कॉइल को केवल ऊपर से नीचे की ओर साफ करना होगा.

4. इसके बाद आपको एक नॉर्मल सा पानी का पंप लेना होगा. फिर कूलिंग कॉइल को इस पंप से साफ करना होगा. इसे अच्छे से साफ करें और फिर सुखा लें.

5. इसके बाद आपको कॉइल और फिल्टर दोनों को अपनी जगह सेट कर दें. फिर आपको एसी के फ्लैप को बंद करना होगा. फिर एसी के बाहर की बॉडी भी साफ कर दें. इसके बाद जब भी आप एसी चलाएंगे तो आपको पहले से ज्यादा ठंडी हवा मिलने लगेगी.

Source

(Visited 19 times, 1 visits today)
Spread the love

You may also like...