स्विगी और जोमैटो से भी सस्ते में पाएं ऑनलाइन खाना, इस ऐप से 30 से 80% सस्ता खाना करें ऑर्डर

देश में ऑनलाइन फूड डिलीवरी बिजनेस काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. स्विगी और जोमैटो जैसे कई ऑनलाइन फूड सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां आपको घर बैठे पसंदीदा खाना आर्डर करने की सुविधा दे रही है. आप इन कंपनियों के ऐप के जरिये कुछ ही मिनटों में अपना मनपसंद खाना मंगाकर उसका लुत्फ़ उठा सकते हैं. इन दिनों ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स यानी (ONDC) भी लोगों के बीच खूब चर्चा में है. ONDC जोमैटो और स्विगी जैसे दिग्गज ऑनलाइन फूड सर्विस प्रोवाइडर को टक्कर दे रहा है. इस पर रेस्टोरेंट वाले सीधे अपना सामान बेच रहे हैं.

अभी तक था इनका दबदबा
जब फूड डिलीवरी करने वाले ऐप की शुरुआत हुई थी तो इनमें स्विगी और जोमैटो का नाम सबसे आगे था. अगर देखा जाए तो अभी भी भारतीय बाजार में इन्हीं का ही दबदबा बना हुआ है. ज्यादातर लोग इन्हीं दोनों ऐप से खाना आर्डर करते है. लेकिन इन दिनों ये ऐप खाना डिलीवर करने के लिए सर्विस चार्ज या रकम वसूलतने लगी है. पिछले कुछ समय में इस राशि में उल्लेखनीय वृद्धि भी हो चुकी है. अभी तक ग्राहक इसलिए इनको आर्डर दे रहे हैं, क्योंकि उनके पास बेहतर विकल्प नहीं है. लेकिन यह स्थिति जल्दी ही बदलने वाली है.

सरकार ने शुरु किया है नया प्लेटफार्म
केंद्र सरकार ने ओपन नेटवर्क फोर डिजिटल कामर्स नाम का एक प्लेटफार्म बनाया है. यही प्लेटफार्म जोमैटो और स्विगी के लिए एक कठिन प्रतियोगी बनकर उभर रहा है. ओएनडीसी दरअसल रेस्तरां को थर्ड पार्टी (जैसे जोमैटो और स्विगी) की आवश्यकता के बिना सीधे उपभोक्ताओं को भोजन बेचने की अनुमति देता है. इसलिए इससे पेटीएम, मैजिकपिन अैर फोनपे जैसे ऐप जुड़ गए हैं और इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है. हाल ही में ओएनडीसी प्लेटफॉर्म ने एक दिन में 10,000 से अधिक के ऑर्डर के मुकाम को पार कर लिया है.

Image Source

क्या है ओएनडीसी
ओएनडीसी प्लेटफार्म को दरअसल केंद्र सरकार द्वारा विकसित किया गया है. यह रेस्टोरेंट को अपना भोजन सीधे कंज्यूमर्स को बेचने की अनुमति देता है. इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर राशन का सामान, घर की साज-सज्जा, साफ-सफाई के जरूरी सामान आदि भी उपलब्ध हैं. सितंबर 2022 में बेंगलुरु ओएनडीसी का उपयोग करने वाला पहला शहर बना था. यह प्लेटफार्म कई शहरों में उपलब्ध है और लोग अच्छी डील प्राप्त करने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं.

मिल रहा है सस्ता खाना
जानकारी के मुताबिक ONDC पर इस समय स्विगी और जोमैटो जैसे अन्य प्लेटफॉर्म से भी सस्ता खाना मिल रहा है. इस पर मैकडोनाल्ड, टाको बेल, बेहरूज बिरयानी, वॉव मोमो, पिज्जा हट, सीसीडी आदि जैसे रेस्टोरेंट के भोजन 30 से 80 फीसदी डिस्कउंट पर मिल रहे हैं, यदि पेटीएम, फोनपे, मैजिकपिन जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं. वहीं स्विगी और जोमैटो से आर्डर करने पर महंगा पड़ रहा है जिसके चलते यह हिट हो रहा है.

रेस्टोरेंट को भी फायदा
रेस्टोरेंट इंडस्ट्री के प्रतिनिधि बताते हैं कि स्विगी और जोमैटो के जरिए फूड बेचने पर 18 से 25 फीसदी तक कमीशन देना होता है. वहीं ओएनडीसी प्लेटफार्म पर सामान बेचने से इससे आधा, मतलब कि 8 से 10 फीसदी की कमीशन देना होता है. फूड डिलीवरी ऐप से खाना मंगाने वालों का कहना है कि इन प्लेटफार्म से खाना मंगाने पर सर्विस चार्ज देना होता है. लेकिन ओएनडीसी पर इस तरह का कोई चार्ज नहीं देना होता है.

कैसे करें ओएनडीसी का इस्तेमाल
ONDC का उपयोग यूपीआई प्लेटफॉर्म पेटीएम के माध्यम से किया जा सकता है. सर्च बार में ‘ओएनडीसी’ टाइप करें और स्क्रीन पर कई तरह के विकल्प दिखाई देते हैं जिनमें किराने का सामान और साफ-सफाई के जरूरी सामान से लेकर फूड स्टोर तक शामिल हैं. यदि आप एक रेस्तरां से खाना ऑर्डर करने की कोशिश कर रहे हैं, तो ओएनडीसी फूड पर जाएं और उस व्यंजन को देखें जिसे आप ऑर्डर करने की कोशिश कर रहे हैं. फिर इसी पर पेमेंट भी हो जाएगा.

Source

(Visited 21 times, 1 visits today)
Spread the love

You may also like...