ऐसी खरीदने जा रहे हैं यहां जानें कौन सा लेना रहेगा बेहतर, विंडो लें या स्पिलिट?

अब गर्मी और चिलचिलाती धूप ने बढ़ने के साथ ही लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. समय के साथ-साथ वैसे भी गर्मी अब पहले की अपेक्षा बढ़ती ही जा रही है. गर्मी के बढ़ते ही मार्केट में कूलर और ऐसी की डिमांड भी बढ़ जाती है. लोग गर्मी से राहत पाने के लिए ऐसी को खरीदने लगते हैं. कुछ लोगों के पास पहले से एसी होता है लेकिन उन लोगों की एसी से कम कम कूलिंग करने की शिकायत रहती है. एसी की कूलिंग में संतुष्ट ना हो पाने के कारण भी लोग नया ऐर बेहतर एसी खरीदना चाहते हैं. ऐसी खरीदते समय या खरीदने से पहले एक चीज है जिस पर आकर लोग हमेशा फंस जाते है और वो कि एसी विंडो ले या स्पिलिट? ये एक ऐसा सवाल है जिसको लेकर लोग हमेशा असमंजस में रहते हैं. अगर आप भी इसी दुविधा से घिरे हैं कि एसी विंडो लें या स्पिलिट तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन सा एसी बेहतर रहेगा-

Image Source

विंडो या स्पिलिट एसी
अगर आपका बजट कम है, तो आपके लिए विंडो एसी खरीदना बेस्ट होगा क्योंकि विंडो एसी की कीमत स्पिलिट एसी के मुकाबले कम होती है. इसके अलावा विंडो एसी के मेंटीनेंस पर कम खर्च आता है, लेकिन अगर आपका बजट ठीक हैं, तो आपको स्पिलिट एसी खरीदना चाहिए क्योंकि ये कूलिंग के मामले बेस्ट होता है. वही अगर आपके रूम में खिड़की नहीं है, तो आपके लिए स्पिलिट एसी बेस्ट का ही विकल्प बचता है.

किस साइज का एसी है बेस्ट
एसी को कमरे हिसाब से खरीदना चाहिए. अगर आपका कमरा 100-120 वर्ग फीट का है, तो 1 टन एसी खरीदना चाहिए. वही 90- 120 स्क्वायर फीट कमरे के लिए 1.0 टन और 120 से 180 स्क्वायर फीट कमरे के लिए 1.5 टन एसी फिट रहता है. जबकि 120 फीट से ज्यादा बड़े कमरे के लिए 2.0 टन एसी खरीदना चाहिए.

एसी रेटिंग
किसी भी एसी के लिए स्टार रेटिंग जरूरी हो जाती है. अगर आप 5 स्टार रेटिंग एसी खरीदते हैं, तो एसी कम बिजली की खपत करता है. वैसे मार्केट में 1 स्टार से लेकर 5 स्टार रेटिंग वाली एसी मौजूद हैं.

इन्वर्टर एसी
इन्वर्टर एक तरह की नई टेक्नोलॉजी है. इस टेक्नोलॉजी का मतलब बैटरी लाइफ से नहीं होता है. कुछ लोग कंफ्यूज रहते हैं कि इन्वर्टर एसी में बैटरी लगी होती है जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. इन्वर्टर एसी में कम बिजली की खपत होती है और ये ऐसी आवाज भी कम करते हैं. इस एसी में कंप्रेसर बार-बार स्टार्ट नहीं होता है.

Source

(Visited 16 times, 1 visits today)
Spread the love

You may also like...