जानिए! डॉक्टर द्वारा दवाई के पर्चे पर लिखे गए इन कोड्स का मतलब

जब भी आप डॉक्टर के पास जाते हैं तो अक्सर आपको दवाई के पर्चे पर लिखी कई चीजे समझ नहीं आती. अक्सर, डॉक्टर्स दवाईयों के पर्चे पर ऐसे कुछ कोड्स लिखते हैं जो आप नहीं समझ सकते लेकिन कैमिस्ट देखते ही समझ जाता है. जिसकी वजह से अक्सर मरीज़ यह भूल जाते हैं कि कौन सी दवा किस समय और कैसे लेनी है. यहाँ तक की कई बार लोग दवा की मात्रा को लेकर भी असमंजस में रहा जाते हैं, जिसे दूर करने के लिए उन्हें या तो डॉक्टर या किसी केमिस्ट के पास जाना पड़ता है.

इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही कोड के मतलब बताने जा रहे हैं, जो आम इंसान को भी जानना जरूरी है. ऐसा इसलिए ताकि आप से इलाज में को लापरवाही या गलती न हो जाए.

 

Image Source:

ये कुछ आम कोड जो डॉक्टर हर दवाई के पर्चे पर इस्तेमाल करते हैं:

q- प्रत्येक
qD- प्रत्येक दिन
qOD- हर एक दिन छोड़कर
qH- हर घंटे
S- के बिना
C- के साथ
SOS- जरूरत पड़ने पर
AC- भोजन से पहले
PC- भोजन के बाद
BID- दिन में दो बार
TID- दिन में तीन बार
QID- दिन में चार बार
OD- दिन में एक बार
BT- सोते समय
BBF- नाश्ते से पहले
BD- रात को भोजन से पहले
Tw- हफ्ते में दो बार
QAM- हर सुबह
QPM- हर रात
Q4H- हर चार घंटे में
HS- सोते समय
PRN- जरूरत पड़ने पर

ये कुछ ऐसे कोड वर्ड्स हैं जो आम आदमी को जानने बेहद जरुरी हैं. ताकि सभी मरीज सही समय पर सही दवा ले सके. साथ ही आपको बार बार डॉक्टर या केमिस्ट के पास जाने की जरूरत न पड़े. साथ ही आपने दवा के हर पर्चे पर Rx लिखा देखा होगा. दरअसल,  Rx लैटिन भाषा का एक चिन्ह है, जिसका अंग्रेजी में मतलब Take होता है, डॉक्टर दवा के पर्चे की शुरुआत में बाएं ओर Rx लिखते हैं, जिसका सीधा सा मतलब होता है ‘लेना’. डॉक्टर जब पर्चे पर Rx लिखते हैं, तो वह उन दवाइयों को लेते समय ज्यादा सावधानी बरतने के लिए भी कहते हैं.

(Visited 4 times, 1 visits today)
Spread the love

You may also like...