हर महिला के लिए जरूरी हैं ये 8 ऐप्स जो जिंदगी को बनाएं आसान

हर वर्ष 8 मार्च को विश्व भर में महिला दिवस मनाया जाता है. यह दिवस महिलाओं के साहस, विश्वास और मजबूती को पहचान दिलाने के लिए है. आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी है. अपने साहस से हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है. लेकिन फिर भी ज्यादातर महिलाएं कामकाजी होने के साथ-साथ घर की जिम्मेदारी उठाती है. वो घर और ऑफिस दोनों ही संभालती है. ऐसे में खुद को  संभालना ही भूल जाती है. दिन भर दूसरों को समय देने में इतना व्यस्त होती है कि खुद के लिए समय निकालना ही भूल जाती है. हर इंसान चाहे वो औरत हो या मर्द उसके लिए खुद से बेहतर कोई इंसान नहीं होता. तो इस दौड़ भरी जिंदगी में आज हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताएंगे जो आपकी या आपकी जिंदगी, घर में मौजूद औरत की जीने की राह को आसान बना देंगे. तो चलिए जानते हैं इन ऐप्स के बारे में और कैसे ये आपके जीवन में अहम भूमिका निभा सकते हैं? कैसे ये आपके कंधो से काम की जिम्मेदारी को बाँट लेंगे? कैसे ये आपको और भी सुरक्षित महसूस करवाएंगे. 

Image Source

Doubtnut ऐप –

इस ऐप को IIT ग्रैजुएट तनुश्री नागोरी ने 2016 में बनाया है. यह ऐप देशभर के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ने में मदद करता है. इस ऐप की मदद से आप अपने बच्चों को पढ़ा सकती है. यहां आपको क्लास 6 से लेकर 12 क्लास तक सभी विषय के सवाल और जवाब आसानी से हल किये हुए मिल जायेंगे.  इस ऐप की मदद से आप अपने बच्चों के लिए एक बेहतरीन अध्यापक साबित होंगी. Doubtnut को Google Play पर 10 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. 

Safetipin ऐप –

यह ऐप जीपीएस ट्रैकिंग, सेफ लोकेशन का रास्ता बताता है. इस ऐप में इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट नंबर जैसे सभी फीचर मौजूद हैं. इस ऐप की मदद से आप महिलाओं के लिए कौन सी जगह सुरक्षित है और कौन सी असुरक्षित इन सभी के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं. आमतौर पर इस ऐप में महिलाओं के लिए सुरक्षित और असुरक्षित जगह पिन की जाती हैं. यानी अगर कोई अनजान जगह पर जाने से पहले यूजर चेक करता है तो ये आपको बताएगा कि ये लोकेशन कितनी सेफ है. यह ऐप हिंदी, अंग्रेजी और स्पैनिश भाषा में है. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

Wysa ऐप –

यह ऐप महिलाओं की मानसिक स्वास्थ्य की देखरेख के लिए बनाया गया है. इसमें पेशेवर विशेषज्ञ के द्वारा सहायता दी जाती है. यह ऐप 24×7 उपलब्ध है और चिकित्सकीय रूप से स्वीकृत है. इस ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैटबॉट मिलता है. जो आपकी अवसाद, तनाव, चिंता, नींद से निपटने और भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य का प्रबंधन करने में मदद करता है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 10 लाख से अधिक बार इंस्टॉल किया जा चुका है. 

Mint ऐप –

कामकाजी महिलाएं अक्सर व्यस्त रहती है. इस ऐप के द्वारा महिलाएं अपने पर्सनल फाइनेंस को मैनेज कर सकती हैं. महिलाएं चेक कर सकती हैं कि वे कहां खर्च और कहां बचत कर रही हैं. इसके साथ ही मासिक बजट बनाकर अपने आय-ख़र्चों को ट्रैक कर सकती हैं. इस ऐप से महिला यह भी जान सकती हैं कि यदि किसी विशेष योजना के लिए वह बचत करना चाहती है, तो उसे हर महीने कितना खर्च करना चाहिए. एक तरह से यह ऐप आपके मुंशी का काम करेगा. 

Cab4me ऐप –

अगर आप ऑफिस जाने के लिए लेट हो रही हैं या फिर देर रात आफिस से निकल रही हैं और आपको बस-ऑटो नहीं मिल रहा है, तो ऐसी स्थिति में कैबफॉरमी आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है. कैबफॉरमी यूज़र्स की जीपीएस या सेल ट्रायंगुलेशन के ज़रिए करंट लोकेशन को एक्सेस करता है और आसपास मौजूद सारी कंपनियों के कैब दिखाता है. फिर आप इस ऐप की मदद से किसी भी कैब को आराम से सर्च कर सकती है.

Cozi ऐप –

अगर आप एक माँ है तो इससे बेहतर ऐप आपके लिए कोई हो ही नहीं सकता है. यह ऐप बिलकुल फ्री है. इस ऐप की मदद से आप परिवार के सभी सदस्यों को एक साथ मैनेज कर सकते हैं. इस ऐप में आप परिवार के हर सदस्य के नाम को अलग-अलग कलर में दिखा सकते हैं. इसमें आने वाले इवेंट की लिस्ट बना सकते हैं और कुछ सामान लाना हो तो उसे भी लिख सकते हैं. इस ऐप को आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर यूज कर सकते हैं.

Sheroes ऐप –

शीरोज ऐप महिलाओं के लिए रोजगार देने का काम करता है. इसके साथ ही इस ऐप की मदद से आप घर से व्यवसाय कर सकते हैं. इस ऐप को Google Play पर 10 लाख से अधिक बार  डाउनलोड किया जा चुका है. 

MySaheli ऐप –

यह ऐप महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है. इस ऐप पर महिलाओं के रोजाना के व्यायाम, स्वास्थ्य और फिटनेस जैसी सर्विस की सुविधा मिलती है. इस ऐप में गर्भावस्था, ओव्यूलेशन और कई अन्य सुविधाओं को ट्रैक कर सकते हैं. हाल ही में, MySaheli को 100 होनहार स्टार्टअप्स के तौर पर चुना गया है.

Source

(Visited 5 times, 1 visits today)
Spread the love

You may also like...