अब Airtel SIM कार्ड मिलेगा सिर्फ 10 मिनट में, Blinkit के साथ शुरू हुई यह नई सुविधा
Blinkit से SIM मंगाना हुआ आसान
अब आपको Airtel का नया प्रीपेड या पोस्टपेड सिम कार्ड लेने के लिए दुकानों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ग्राहक अपने Blinkit ऐप के जरिए नया सिम ऑर्डर कर सकते हैं। डिलीवरी एग्जीक्यूटिव सिम को लेकर आपके पते पर पहुंचेगा और वहीं पर e-KYC करके प्रोसेस पूरा करेगा। पूरी प्रक्रिया को 10 मिनट के भीतर पूरा करने किया जा सकेगा।
कौन-कौन उठा सकता है इस सुविधा का लाभ?
फिलहाल, यह सेवा दिल्ली और गुरुग्राम के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। लेकिन Blinkit और Airtel दोनों की योजना है कि इस सुविधा को जल्द ही मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और कोलकाता जैसे शहरों में भी शुरू किया जाए।
Airtel का डिजिटल सुविधा की ओर बड़ा कदम
Airtel के अनुसार, यह पहल उनके ‘Digital First Experience’ विजन का हिस्सा है। कंपनी चाहती है कि ग्राहक घर बैठे ही टेलिकॉम से जुड़ी जरूरी सेवाओं का लाभ उठा सकें। Blinkit के साथ साझेदारी उसी दिशा में एक मजबूत कदम है, जहां तेज डिलीवरी और पेपरलेस KYC जैसी सुविधाएं ग्राहकों के लिए अनुभव को बेहतर बना रही हैं।