लैपटॉप पर काम करते वक़्त इन शॉर्टकट कीज को रखें याद, फटाफट होगा काम

आज कल अधिकतर लोग लैपटॉप और कंप्यूटर पर काम करते हैं. फिर चाहे वह ऑफिस का काम हो. स्कूल या कॉलेज की क्लास लेना हो या कुछ भी काम हो ज्यादातर लोग कंप्यूटर या लैपटॉप का ही इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कम्प्यूटर पर काम करते वक़्त हम कुछ शॉर्टकट कीज का इस्तेमाल करते हैं. इससे काम आसान और जल्दी हो जाता है. लेकिन फिर भी काफ़ी कीज ऐसी है जिनके इस्तेमाल का आपको पता ही नहीं होगा. तो आज हम आपको ऐसी ही कुछ कीज के बारे में बताएंगे जिनके इस्तेमाल से आप अपना काम आसानी से और जल्दी कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन कीज के बारे में विस्तार से-

Image Source

Window + L

अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को लॉक करना चाहते हैं तो आप इस की के इस्तेमाल से अपने सिस्टम को लॉक कर सकते हैं.

Ctrl + Y

कई बार हमसे कोई गलती हो जाती है या कुछ बदलाव किया है उसको बदलना नहीं चाहते हैं तो हम Ctrl+Z दबाकर undo करते हैं. वैसे ही आप Ctrl+Y से undo को redo भी कर सकते हैं.

Ctrl+Home और Ctrl+End

किसी भी डॉक्यूमेंट की शुरुआत में जाने के लिए आप Ctrl+Home का इस्तेमाल कर सकते हैं और आखिरी में जाने के लिए Ctrl+End दबाएं. ये कीज वेबपेज पर भी काम करती है.

Alt+F4

अगर आप किसी भी प्रोग्राम को बंद करना चाहते हैं तो आप इन दोनों की मदद से कर सकते हैं. साथ ही अपने कंप्यूटर को शटडाउन करने के लिए भी इस की का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Ctrl+Insert

किसी भी टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए हम आमतौर पर Ctrl+C का यूज करते हैं लेकिन आप Ctrl+Insert की मदद से किसी भी टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं.

Shift+Insert

किसी भी कॉपी हुए टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए आप Ctrl+V यूज करते हैं लेकिन आप Shift+Insert दबाकर भी कॉपी किए हुए इस मैटर को कहीं भी पेस्ट कर सकते हैं.

Window + D

अगर आप सीधे डेस्कटॉप पर पहुँचना चाहते है तो आपको पेज मिनिमाइज या बंद करने की ज़रूरत नहीं है. आप इन दोनों की को एक साथ दबाकर सीधा डेस्कटॉप पर पहुँच सकते हैं.

Alt +TAB

अगर आपने बहुत सारे प्रोग्राम चला रखे हैं और तो माउस को बिना हाथ लगाए Alt +TAB की का इस्तेमाल कंप्यूटर या लैपटॉप में चल रहे प्रोग्राम को स्विच यानी बदलने के लिए कर सकते हैं. इस की को दबाने से आपको सभी टैब एक साथ दिख जाएंगे. अब जिस टैब में जाना चाहते हैं उस पर आने के बाद की छोड़ दें.

Source

(Visited 4 times, 1 visits today)
Spread the love

You may also like...