इस योजना के तहत 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में, जानिए कैसे और कहाँ करें अप्लाई!

आयुष्मान भारत योजना या जिसे हम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जानते हैं, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों खासकर बीपीएल धारकों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है. इस योजना के अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का कैश-रहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है.

आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल 2018 को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के दिन छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से आरम्भ किया था. इस योजना के अंतरगर्त मरीज़ के अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले के खर्च, अस्पताल में भर्ती का खर्च, तथा भर्ती होने के बाद के 15 दिनों की अवधि का खर्च शामिल हैं. इस योजना में 1400 सर्जरी शामिल की गई हैं जिसमें खोपड़ी की सर्जरी, घुटने के प्रतिस्थापन, बाल चिकित्सा सर्जरी, ऑप्थामोलॉजी जैसी कई सामान्य वह महत्वपूर्ण प्रकियाएं शामिल की गई हैं.

Image Source:

इस योजना का लाभ पूरे देश में कहीं भी पैनल में शामिल निजी या सरकारी अस्पताल में लिया जा सकता है. इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी को देश भर के किसी भी सार्वजनिक या निजी अस्पताल से कैशलेस लाभ लेने की अनुमति है.

एस.ई.सी.सी डेटाबेस में दिए गए मानदंड के आधार पर यह तय किया जाता है कि किसे इस योजना का लाभ उठाने का हक है. यह योजना लगभग 10.74 करोड़ गरीब, वंचित ग्रामीण परिवारों और विस्तृत शहरी कर्मचारियों के परिवारों को लक्षित कर रही है. यह परिवार एस.ई.सी.सी. डेटाबेस, जिसमें गांवों और शहरों दोनों के डेटा शामिल हैं, के मुताबिक तय किये गए हैं. यह लगभग सभी माध्यमिक और कई तृतीयक अस्पतालों को कवर करता है.

इस योजना के तहत अब तक 3.07 करोड़ लाभार्थियों को पीएम-जेएवाई का ई-कार्ड जारी किया जा चूका है. इसी योजना के तहत 15,400 अस्पताल को भी जोड़ा गया है, जिनमें से 50 प्रतिशत निजी अस्पताल हैं. आयुष्मान भारत योजना में तकरीबन हर बीमारी के लिए चिकित्सा और अस्पताल में दाखिल होने का खर्च कवर है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आयुष्मान भारत योजना में 1354 पैकेज शामिल किये हैं. आयुष्मान भारत योजना में इलाज का खर्च केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) से 15-20 फीसदी कम है.

जानिए कैसे और कहां बनवाएं आयुष्मान कार्ड!

-यह कार्ड आप कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता जांच करवाने के बाद आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.

-अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो चिह्नित ग्राम रोजगार सहायक व वार्ड इंचार्ज के सहयोग से भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं.

– इस योजना के तहत आने वाले अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आप आयुष्मान मित्र के माध्यम से नि:शुल्क कार्ड बनवाए जा सकते हैं.

बता दें कि लाभार्थियों के हित में सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 14555 जारी किया गया है, जिस पर आप कभी भी कॉल कर सकते हैं. इस पर आपको समस्त जानकारियां मुहैय्या करवाई जाएंगी.

(Visited 14 times, 1 visits today)
Spread the love

You may also like...