जानिए कैसे गूगल माय बिज़नेस का इस्तेमाल कर, आप बढ़ा सकते हैं अपने बिज़नेस को
प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बिज़नेस शुरू करना तो बेहद आसान है लेकिन उसे चलाये रखना और उससे अधिक से अधिक लाभ कामना बेहद मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में बहुत सारे लोग अब अपने बिज़नेस को ऑनलाइन करने लगे हैं. अपने ग्राहकों से जुड़ने के लिया और नये ग्राहक बनाने के लिए बड़ी-बड़ी कम्पनिया भी ऑनलाइन बिज़नेस की तरफ रुख कर रहीं है, लेकिन भारत में आज भी 90 फीसदी से ज्यादा कारोबारी पारम्परिक रूप से ही व्यवसाय कर रहे हैं जिससे न केवल वह कम ग्राहकों की समस्या से जूझ रहें हैं बल्कि बड़ी और अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनिया से होने वाली प्रतिस्पर्धा से भी जूझ रहे हैं.
आपने अक्सर देखा होगा की आप को गूगल मैप्स पर बहुत ही आसानी से बहुराष्ट्रीय या बड़े रिटेल चैन दिख जाते हैं, ऐसा इसलिए क्योकि कम्पनिया मार्केटिंग और गूगल पर एडवरटाइजिंग के सहारे मार्किट में अपनी मौजूदगी का ग्राहकों को अहसास कराती हैं जिससे ग्राहक आसानी से उनके रिटेल स्टोर तक पहुंच पाते हैं. वहीँ आपके स्टोर के बारे में आसपास के लोगों के अलावा किसी को जानकारी नहीं होती, ऐसे में गूगल आपके लिए एक नई सर्विस लाया है जिसका नाम है ‘google my business‘.
जानिए क्या है गूगल माय बिज़नेस
यह गूगल द्वारा शुरू किया गया एक फ्री टूल है जो आपको कोई नया बिज़नेस शुरू करने या आपके पहले से ही चल रहे बिज़नेस की लिस्टिंग करने में मदद करता है जिससे कोई भी अगर गूगल सर्च या गूगल मैप पर Business nearby me सर्च करता है तो वह व्यक्ति आप तक पहुंच सकता है या आपसे संपर्क भी कर सकता है, फिर चाहे वह आपका जिम हो या शॉप हो या फिर रेस्ट्रोरेंट.
गूगल माई बिज़नेस पर कैसे रजिस्टर करें:
गूगल माई बिजनेस एप या वेबसाइट पर जाकर साइन अप करें यानि रजिस्टर करें और न्यू लिस्टिंग का चुनाव करें.
इसके बाद आप इन स्टेप्स को फॉलो कर अपने बिजनेस को गूगल पर लिस्ट कर सकते हैं:-
सर्च बॉक्स में बिजनेस की NAP detail भरें, जैसे की
– बिज़नेस का नाम
– आपके बिज़नेस का Physical address, जहाँ पोस्टकार्ड या बिजली का बिल आता हो.
– आपका फ़ोन नंबर चाहे मोबाइल नंबर हो या लैंडलाइन नंबर.
– आप चाहें तो अपनी वेबसाइट का लिंक भी वह डाल सकते हैं.
अपने बिजनेस को तुरंत वेरिफ़ाई करें:
अपने बिजनेस को तुरंत वेरिफ़ाई करें:
गूगल अपने विभिन माध्यमों से आपके बिजनेस को verify करेगा. यह इसलिए ताकि उससे यकीन हो सके आपने जहाँ की डिटेल भरी हैं वो डिटेल सही है. Pin Code वेरिफिकेशन के लिए आपको लगभग 10 से 15 दिन में एक पोस्टकार्ड भी मिलेगा, इस पोस्टकार्ड में एक कोड होगा जिसके द्वारा आप गूगल माय बिज़नेस वेबसाइट पर जाकर अपने आप को verify कर सकेंगे.
किन बातों का रखें ख्याल
– NAP detail भरते वक्त बिलकुल सही जानकारी दें.
– अपने बिज़नेस की आकर्षक तस्वीरें अपलोड करें, 50 फीसदी ग्राहक तस्वीरों के द्वारा ही आकर्षक हो जाते हैं.
– ग्राहक को पूरी और अधिक से अधिक जानकारी दें.