इस पौधे के पत्ते शरीर में तेजी से बढ़ाते हैं प्लेटलेट्स, जानिए कैसे करें सेवन

हर साल मानसून के बाद देश के कई इलाकों में डेंगू का प्रकोप तेज़ी से बढ़ जाता है. भारत उन कई देशों में शामिल है जहाँ डेंगू के मामले विश्व में सबसे ज्यादा आते हैं. कुछ मामलों में यह बीमारी जानलेवा तक हो सकती है. दरअसल, डेंगू एक गंभीर वायरल बीमारी है जो एडीज मच्छर के काटने से होती है. ये मच्छर रुके हुए साफ पानी में पैदा होते हैं और आम तौर पर दिन में काटते हैं.

डेंगू वायरस 3 प्रकारों के होते हैं, यदि किसी व्यक्ति को इनमें से किसी एक प्रकार के वायरस का संक्रमण हो जाये तो आमतौर पर उसके पूरे जीवन में वह उस प्रकार के डेंगू वायरस से सुरक्षित रहता है. हलांकि बाकी के दो से वह कुछ समय के लिये ही सुरक्षित रहता है. जिससे हर साल भारत में हजारों लोग इस बीमारी से प्रभावित होते हैं. कुछ मामलों में यह जानलेवा भी हो सकता है.

Image Source:

डेंगू के कुछ सामान्य लक्षणों में बुख़ार; सिरदर्द; त्वचा पर चेचक जैसे लाल चकत्ते तथा मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द शामिल हैं. डेंगू होने पर शरीर में प्लेटलेट्स काउंट (platelets count) कम होने लगते हैं. अगर इनकी संख्या मानक से हो जाए तो यह जानलेवा हो सकती है.

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा घरेलू उपाय बताने जा रहें हैं, जिसकी सहायता से आप अपने शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या को बढ़ा सकते हैं, जिसके लिए आपको केवल पपीते के पत्तों की जरुरत पड़ेगी.

पपीते के पत्तों में पापैन (papain), साइमोपापैन (chymopapain), सिस्टाटीन (cystatin), एल-टोकोफेरोल (L-tocopherol), एस्कॉर्बिक एसिड (ascorbic acid), फ्लैवोनॉयड्स (flavonoids), सियानोजेनिक ग्लूकोसाइड्स (cyanogenic glucosides) और ग्लूकोसिनोटेट्स (glucosinolates) पाया जाता है. ये सभी एंटीऑक्सीडेंट हैं, जो सभी शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं.

जानिए घर पर कैसे बनायें पपीते के पत्तों का जूस.

– सबसे पहले 5 -6 पपीते के पत्तों को पानी से साफ कर लें.
– अब एक बर्तन में 1 गिलास पानी डालकर उसमें पपीते के पत्ते डाल दें.
– अब पानी को तब तक उबलने दें, जब तक कि वह आधा न रह जाए.
– अब पानी को छान लें और थोड़ा ठंडा होने पर मरीज़ को दें.

इसके अलावा डेंगू के मरीज को मेथी के बीजों का पानी भी दिया जा सकता है. इसके लिए रात में एक चम्मच मेथी को एक गिलास पानी में भिगोकर रख दीजिये और सुबह हल्का गर्म करके पियें.

 

(Visited 7 times, 1 visits today)
Spread the love

You may also like...