ये हैं भारत के 10 सबसे महंगे घर, जिन पर ठहर जाएगी आपकी नजर!

भारत में आलीशान घरों की कोई कमी नहीं है. यहाँ के लगभग सभी राज्यों में राजा महाराजाओं के आलीशान महल और किले मौजूद हैं. इन महलों को आजकल ज्यादातर होटल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन आज हम आपको मॉडर्न घरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी बाज़ार में कीमत 15000 करोड़ तक है.

आइये जानते हैं भारत के 10 सबसे महंगे घरों के बारे में!

10.  स्काई मेन्शन : किंगफ़िशर कंपनी के मालिक विजय माल्या द्वारा इस किंगफिशर टॉवर की छत पर निर्मित इस घर को व्हाइट हाउस भी कहते हैं. 2023 में इस हवेली की कीमत रु 166 करोड़ लगाई गई थी.

9. रतन टाटा का घर : मुंबई के कोलाबा में समुद्र के किनारे बने इस घर के मालिक व्यवसायी रतन टाटा हैं. यह घर अंदर से बेहद आलीशान है. इस घर की कीमत 250 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है.

8. एस्सेल हाउस : वैसे तो दिल्ली में बहुत से करोड़पति हैं लेकिन यहाँ जमीन की कीमत मुंबई की तरह आसमान नहीं छू रही. तस्वीर में दिख रहा घर एस्सेल समूह के चेयरमैन सुभाष चंद्र का है. उन्होंने यह घर 300 करोड़ रुपये में खरीदा था.

7. मन्नत : तस्वीर में दिख रहा यह बंगला बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का है. इस बंगले के काम्प्लेक्स में एक बहुमंज़िला ईमारत है जिसमें वो रहते हैं. इसकी बंगले की कीमत 300 करोड़ रुपये से अधिक है इसमें शाहरुख खान अपने मेहमानों के लिए पार्टियों का आयोजन भी करते हैं.

6. जटिया हाउस : मालाबार हिल इलाके में स्थित जटिया हाउस कुमार मंगलम बिड़ला का आलिशान बंगला है. 3,000 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में बने इस बंगले की कीमत 2015 में 425 करोड़ रुपये थी.
5. गुलिता : आपको बता दें कि यह बंगला मुकेश अंबानी के दामाद आनंद पीरामल का है जो कि पीरामल समूह के अध्यक्ष हैं. यह घर 500 करोड़ रुपये का है.

4. लिंकन हाउस : यह बंगला साइरस पूनावाला का है. साइरस एस पूनावाला एक भारतीय व्यापारी हैं, जो पूनावाला समूह के चेयरमैन हैं, जिसमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, भारतीय बायोटेक जैसी कंपनी शामिल है. यह कंपनी बच्चों की वैक्सीन बनाती है. इस बंगले की कीमत करीब 750 करोड़ रुपये है.

3. अबोड : मुंबई के पाली हिल्स में स्थित यह बहुमंज़िला ईमारत भारतीय बिजनेसमैन अनिल अंबानी का घर है, इस की कीमत 5000 करोड़ रुपये है. इसकी ऊंचाई 150 मीटर है.

2. जेके हाउस :  यह घर रेमंड समूह के चेयरमैन, निदेशक एवं अध्यक्ष गौतम सिंघानिया का है. इनके इस घर की कीमत 6000 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है.

1. एंटीलिया : 27 मंजिला यह घर एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी का है. यह आलीशान घर 40000 स्क्वायर फीट में बना हुआ है. यह मुकेश अंबानी का इकलौता घर है. इस घर में 168 से अधिक गाड़िया खड़ी हो सकती हैं. यहाँ 300 कर्मचारी काम करते हैं और इस  घर में स्विमिंग पूल, बॉलरूम, 3 हेलीपैड, मंदिर, गार्डन, 2 मंजिला हेल्थ सेंटर और 50 लोगों के लिए होम थियेटर है. इनके घर के हर फ्लोर के मैनेजर की तनख्वाह 2 करोड़ सालाना है.

(Visited 132 times, 1 visits today)
Spread the love

You may also like...